बिहार नया बिजली कनेक्शन: पियारे भाइयो और बहनों किया आप बिहार के निवासी है, और अभी तक आप ने अपने घर में बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है तो अब चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है बिहार नया बिजली कनेक्शन बिहार सरकार ने आम जनता का ख्याल रखते हुए बिहार में बिजली कनेक्शन लेने के लिए किसी भी ऑफिस या बाबु के चक्कर में नहीं परना होगा। कियोंकि बिहार सरकार ने बिहार राज्य में रहने वाले नागरिको को एक तोफा के रूप में घर बैठे बिहार नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करने का मोका दिया है। आगर आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
बिहार नया बिजली कनेक्शन:
बिहार राज्य सरकार के द्वारा इस योजना का सुभारम्भ करने का एक ही उद्देश्य है की किसी भी व्यक्ति को किसी भी ऑफिस के चक्कर में नहीं आना होगा। इसी कारण बिहार में रहने वाले सभी लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान दिखाई देने लगा है वजह साफ की बिहार बिजली कनेक्शन नया लेने के लिए आप को बिहार बिजली विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होगा और यहाँ पर दिए हुए निर्देश का पालन करने के बाद ऑनलाइन बिहार नया बिजली कनेक्शन Online Bihar Bijli Connection के लिए आवेदन करना होगा अब आप सोच रहे होंगे की ऑफिसियल वेबसाइट तक हम कैसे पहुचे तो ये लेख आप को वहां तक लेकर जाएगा। इसलिए इसे धियान पढ़ते हुए आगे चलें।
बिजली कनेक्शन फॉर्म बिहार:
जैसा की हम सभी जानते है, कि कुछ समय पहले लोगों को बिजली कनेक्शन लेने में काफी परेशानी होता था लेकिन बिजली कनेक्शन बिहार ऑनलाइन होने से लोगों ने काफी राहत की साँस ली है,दोस्तों आप को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने मोबाईल से घर बैठ किया जा सकाता है कियोंकि आज के दोर में हर काम इन्टरनेट से जुड़ चूका है, और ये बहुत आसान भी होगया है, जैसा की हम सभी इस बात से अवगत है। और साथ ही सबसे मजे की बात है की आप लाइन में लगने और समय का बचत पूर्ण रूप से कर सकते है। Online Bihar Bijli Canection होने से बिहार सरकार का इतिहसिक फैसला भी मन जा रहा है।
बिहार नया बिजली कनेक्शन पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन:
दस्तो अब हर कोई जो बिहार में बिजली का नया कनेक्शन प्राप्त करना चाहता है तो आसनी से कर सकता है Apply Online for Electricity New Connection in Bihar नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आप को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अधिकारिक वेबसाइट को भी लांच कर दिया है। आवेदन करने वाले आवेदन करता के द्वारा आवेदन करने के 7 कार्यदिवस के अन्दर आप के घर पर बिहार बिजली कनेक्शन कर दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए आप को 75 रुपे का शुल्क ऑनलाइन अपने मोबाईल से डेबिट कार्ड या नेट बैंकि या फिर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर पाएँगे।
बिजली कनेक्शन फॉर्म PDF:
जैसे ही साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे उसके बाद बिजली कनेक्शन फॉर्म पीडीऍफ़ में यहाँ से डाउनलोड कर सकते है या फिर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अनुसार भरकर जमा किया जा सकाता है, आप के मान में चल रहा होगा की आखिर कोन सा प्रमाण पत्र बिहार बिजली नया कनेक्शन लेने के लिए जरूरत पड़ेगी हम यहाँ पर सभी आवश्यक प्रमाण पत्र जो बिजली फॉर्म भरने के समय माँगा जा सकता है निचे देखे।
नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए जरुरी कागजात:
जब आप अपने घर के लिए नया बिजली कनेक्शन लेने जा रहे है तो कुछ प्रमाण पत्र को आप स्कैन या अपने मोबाईल में सेव करके रखे ताकि आवेदन करने के समय आप को यहाँ पर अपलोड करना होगा। मांगे जाने वाले कुछ कागजात इस प्रकार से है।
- पहचान पत्र
- जमीन की रशीद
- राशन कार्ड
- आवासीय की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड
बिहार कृषि कार्य हेतु बिजली कनेक्शन आवेदन हेतु देखे:
दोस्तों यदि आप बिहार के रहने वाले है और किसान है, और खेत में पानी पटवन के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है बिहार सरकार ने अपने किसान भाइयों के लिए खेती से जुडी कई प्रकार का योजना लेकर आया है जिसमे कृषि बिजली कनेक्शन भी सामिल है, आप इसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन करने से पहले आप को देखना होगा की आप की पॉवर उपलब्ध करने वाली कंपनी के जोन में आते है नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड या फिर साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को चयन करने के बाद आवेदन करना होगा या फिर आप ऑफ लाइन भी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है,
Apply Online for Electricity New Connection in Bihar कैसे ऑनलाइन बिहार बिजली नया कनेक्शन के लिए आवेदन करें
- सबसे पहले साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट http://bsphcl.bih.nic.in/ http://nbpdcl.northbiharbills.org/ पर जाना होगा।
- उसके बाद आप यहाँ पर न्यू कनेक्शन का आप्शन दिखाई देगा।
- जिसे क्लीक करना होगा।
- फिर यहाँ पर एलटी न्यू कनेक्शन का आप्शन नजर आएगा
- जैसे ही उसपर क्लीक करेंगे आप के सामने हिंदी में एक आवेदन फॉर्म का पेज खुलेगा।
- प्राप्त फॉर्म आप को पूरी जानाकारी भरना होगा।
- उसके बाद सभी दस्तावेज जो मागा गया होगा अपलोड करना होगा।
- फिर आप यहाँ पर आवेदन शुल्क के रूप में 75 रूपये ऑनलाइन या डेबिट कार्ड से जमा कर सकते है।
- फिर आप को यहाँ पर टेम्परेरी नंबर दिया जाएगा।
- कुछ दिनों के अन्दर आप बिजली कनेक्शन चालू कर दिया जाएगा।
नई बिजली कनेक्शन बिहार Bihar Me Bijli Kaise canection kaise len
आज के समय कोई भी काम को करने के लिए समय का बचत करना हर किसी की आदत से बन गई कोई भी अपना कीमती समय को बचाना चाहता है इसीलिए हर कम ओंलिन हो चूका है जिससे की जारी करने वाले को भी किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होती और साथ ही जो इसका उपयोग करना चाहते है उनके लिए भी काफी सुविधा जनक है, इसलिए बिहार में बिजली का कनेक्शन लेना बहुत आसान नितीश सरकार के द्वारा बिहार वासियों के लिए एक तोफा है।
बिजली कनेक्शन बिहार कैसे चेक करें,
प्रिये उपभोगता आप ने आवेदन कर लिया है और आप को बिहार बिजली कनेक्शन की स्टेटस चेक करना है तो बहुत ही सिंपल स्टेप दिया गया है या फिर आप यहाँ पर पर उपलब्ध लिंक को क्लीक करने के बाद चेक करेंगे बिहार बिजली कनेक्शन चेक करने के लिए आप को रसीद पर दिए हें नंबर जिसे आप ACKNOWLEDGEMENT NO कहते है इन नंबर का प्रयोग करने के बाद सबमिट करना होता है उधारण के लिए हम यहं पर लिंक और उससे जुडी निर्देश का चित्र आप के लिए साझा कर रहा हौं देखे इस प्रकार से है।
ACKNOWLEDGEMENT NO. |
बिहार नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कराएं:
प्रिये बिहार वासी अगर अभी तक बिहर में रहते हु बिजली का नया कनेक्शन नहीं लगाया है।तो जल्द करें आप के लिए बिहार राज्य बिजली निगम ने आप के लिए सुनहरा अवसर दिया है। अब हर कोई घर बैठे ऑनलाइन बिहार बिजली कनेक्शन ले सकते है इसके लिए कुछ अहम् दस्तावेज पेश करना होगा जिसके बारे में हने आर्टिकल के हर पैराग्राफ में बता दिया है। Bihar New Bijli Connection जैसा की सभी जानते है की अब से कुछ समय पहले बिहार राज्य में रहते हुए भी बिजली कनेक्शन लेना बहुत मुश्किल था इसका मुख्य कारण दलालों और ऑफिस के चक्कर काटना हर किसे के बस में नहीं था और आवेदन करने के लिए बहुत जियादा परेशानी का सामना करना परता था मगर अब बिहार बिजली निगम के द्वारा सभी सुविधा का आसान क्र दिया है। इसका मुख्य कारण है बिहार सरकार ने डिजिटल इंडिया को धियान में रखते हुए इस प्रकार की सुविधा राज्य वासियों को तोफा के रूप में दिया है। इसलिए झटपट बिहार बिजली नया कनेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर ले।
Kishan puri yadav tola
07359094232
Hi
Mangarpatti wad no2
Madhopur police statesan brawli dest gopalganj
Madhopur baruli
Gopalganj
muzaffaerpur
9507213200
6200617290
Ram Kumar Singh Ramnagra Katesar Muzaffarpur bihar 843144
9911931747=7761905134 Ram Kumar Singh Ramnagra Katesar Muzaffarpur bihar 843144
Ram Kumar Singh Ramnagra Katesar Muzaffarpur bihar 843144 7761905134=9911931747
कृषि कार्य हेतु बिजली हमे चाहिए।
पियारे दिलीप जी आप चाहे तो ऑनलाइन या फिर ऑफ लाइन आवेदन करना होगा आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा
Md Khalid sahar jabar po soura jabar anchal baisi purnia
बिजली न्यू कनेक्सन चाहिये
New metre chahie
New Bijali connection karana hai NB
Hamen ek Naya metre chahie
Ghar ke liye
Single face
Bahut galat hua online new connection kar ke
Hame newe electricity connection House ke liye chahiye
North bihar