Credit Card Bill Payment: प्रिये पाठको क्या आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज़ Use करते है। अगर आप का जवाब हाँ में है, तो हम आप को क्रेडिट कार्ड से जुडी महत्पूर्ण बातों से अवगत करूँगा। जैसा की आप सभी जानते है की क्रेडिट कार्ड आज हर किसी की सबसे बड़ी जरूरत बन चूका है। कियोंकि कब और कहाँ पैसे की जरूरत पर जाए कुछ कहना मुश्किल हो सकता है। अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हा या फिर आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर रहे है तो ये आप के लिए हर मोड़ पर काम आने वाला चीज है। मान लीजिये आप के पास पैसा नहीं और बहुत ही आवश्यक काम पर गया तो आप किस के पास हाथ फैलाएँगे ऐसे वक्त में आप का क्रेडिट कार्ड कैश का काम करेगा। ऐसे में आप के पास क्रेडिट कार्ड है तो इसका भरपूर प्रयोग अनेक प्रकार से कर सकते है। अब रहा प्रश्न कैसे Credit Card Bill Payment (क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट) करें तो ये और भी सरल है। क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने के लिए अब जियादा सोचने की आवश्यकता नहीं है हम बताएँगे की किस प्रकार से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का भुगतान किया जाएगा।
Credit Card Bill Payment:
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की क्रेडिट कार्ड आज के डेट में हर किसी महत्पूर्ण जरूरत में से एक है। और वे ऑनलाइन विभिन बैंक के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है यदि उनका एप्लीकेशन स्वीकार किया जाता है तो उसके बाद उन्हें एक कार्ड दिया जाता है जिसे क्रेडिट कार्ड कहते है। जैसे ही आप को क्रेडिट कार्ड प्राप्त होता है तो उसे चालू करने की अवश्यकत है बगैर उसे चालू किये आप हरगिज प्रयोग नहीं कर सकते है। अगर आप ने क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर रखा तो आप चाहे तो ऑनलाइन या फिर ग्राहक सेवा से बात करके भी चालू कर सकते है। इसके लिए आप को रगिस्टर मोबाईल नंबर से अपने अपने बैंक के ग्राहक सेवा से बात कर सकते है।और उसको पुन रूप से चालू कर सकते है Credit Card (क्रेडिट कार्ड) चालू होने के बाद कहीं भी बिना कैश के इस प्रयोग करके खरीदारी कर पाएंगे। खरीदारी करने के बाद खरीदी गई राशी का एक से डेढ़ महीने के अंदर आप को Credit Card Bill Payment करना होगा अन्यता आप को ब्याज देना परेगा हम आप को सभी बैंको के क्रेडिट कार्ड बिल जमा करने या फिर ऑनलाइन कैसे क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान होगा उसके बारे में विस्तार से लेख के द्वारा समझाने का प्रयास करता हूँ।
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट ऑनलाइन:
हम उन सभी उपभोगता को जो विभिन बैंक का क्रेडिट प्रयोग कर रहे है और खरीदारी करने के बाद क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट Credit Card Bill Payment करना चाह रहे है तो आप के लिए प्रत्येक बैंक के द्वारा जारी की गई कार्ड का पेमेंट ऑनलाइन अपने घर बैठ net बैंकिं, से विभिन App जैसे की पेटीम, फ़ोन पे, गूगल पे, भीम एप के द्वारा आप अपने बैंक से डायरेक्ट भुगतान Credit Card Bill Payment के लिए कर पाएँगे। दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने के बाद काफी समय बाद जब आप का बिल ऑनलाइन जनरेट होता है उसके बाद ही आप को क्रेडिट कार्ड क भुगतान करने के लिए कहा जाता है। मै आप इस आर्टिकल के द्वारा विभिन विधि के द्वारा Credit Card Bill Payment करने के बारे में बताऊंगा।
Paytm से कैसे क्रेडिट कार्ड बिल जमा करें
क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे,
Net Bainking से आप अपना कार्ड net बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते है इसके लिए आप को बैंक के साथ रगिस्ट्र करे और हर महीने क्रेडिट कार्ड पेमेंट जमा करें इसके लिए आप को अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर उसका एप डाउनलोड करने के बाद लॉग इन करके क्रेडिट कार्ड नंबर का प्रयोग करते हुए जमा करना होगा। या फिर आप चाहे तो NEFT के द्वारा भी क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान करें,
एटीएम ATM से क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे,
आप भारत में किसी कोने में रहते है तो अपने नजदीकी एटीएम में जाकर अपना क्रेडिट कार्ड पेमेंट कर सकते है। यहाँ पर आप को बस बचत खाता से मिलने वाली डेबिट कार्ड का एटीएम नंबर डालना होगा पासवर्ड डालते है आप के समाने स्क्रीन पर क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट करना का विकल्प दिखाई देगा जिसे आप को चयन करना होगा।
क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे
अगर आप एचडीऍफ़सी बैंक HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड प्रयोग कर रहे है तो HDFC के App अपने मोबाईल में डाउनलोड करें और क्रेडिट नंबर डालकर उसे चालू करे और फिर आसानी से HDFC Credit Card Bill Payment चंद मिनटों में जमा करें
SBI credit Card payment क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले
दोस्तों आज के डेट में सभी बैंक के द्वारा ऐप जारी किया जा चूका है। आप उस बैंक का ऐप डाउनलोड कर सकते है जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज़ कर रहे है इससे क्रेडिट कार्ड बील जमा करने में काफी मदद मिलता है। या फिर आप चाहे तो ऑटो पे का भी आप्शन चयन करके भुगतान करने की विधि का प्रयोग कर सकता है।
क्रेडिट कार्ड का भुगतान ऑनलाइन कैसे होगा।
सबसे पहले आप जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड प्रयोग कर रहे है उसका ऐप अपने मोबाईल में डाउन लोड करे
अब यहाँ पर क्रेडिट कार्ड का भुगतान का आप्शन चयन करें,
अब Bill Desk के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट जमा करें,
NEFT से भी कर सकते है।
चेक सुविधा के माध्यम से क्रेडिट कार्ड करे,
अगर आप इन बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है तो कही जाने की आवश्यकता नहीं है हम ने आप की सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक उपब्ध किया है दिए हुए इंक को क्लीक करके आसानी से ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँचने के के बाद अपने कार्ड नंबर को डालने के बाद खाली जगह को भरकर ऑनलाइन जमा करें,
ICICI Credit Card Bill Payment यहाँ क्लीक करें
HDFC Bank Credit Card
Axis Bank
Rbl Bank Credit Card Bill Payment
Citibank EPay – BillDesk
Barclays Bank Credit Card Bill Payment Online
IndusInd Online Instant Bill Payment
क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे देखे।
जी हाँ अगर आप के पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है और लगातार इसका प्रयोग करना चाहते है तो आप के लिए इस बात की जानकारी होना चाहिए की क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च करने के बाद क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे देखे और क्रेडिट कार्ड बिल कैसे भुगतान करें जी हाँ ये बहुत सरल है यदि आप क्रेडिट कार्ड होल्डर है और किसी बैंक का कार्ड प्रयोग कर रहे तो आप के द्वारा खर्च किये बिलों का भुगतान करने केलिए उसी बैंक का अप्प का प्रयोग करके करे या फिर हेल्पडेस्क के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है। एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान ऑनलाइन के द्वारा अप्प के माध्यम से करें या फिर ऑनलाइन का उपयोग कर सकते है सेवा का उपयोग आपके बैंक द्वारा प्रदान की गई नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से किया जाना भी सरल और आसान है।