Vridha Pension Yojana UP (Old Age Pension Scheme 2020) उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना आज का आर्टिकल हमारे और आप के लिए काफी महत्पूर्ण है। आज एक ऐसे टॉपिक पर बात करने जा रहे है, जो की हर किसी व्यक्ति से जुडी है, कियोंकि ऐसा देखा जा रहा है। आज के टॉपिक का शीर्षक है उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की मदद से एक ऐसी योजना लांच की गई जो की काफी तारीफ के लायक है। आज के इस दौर में देखा गाया है की जब बच्चे अपने पैरो पर खड़े हो जाते है तो उनका जीवन बिताने का एक अलग ही तरीका का रूप बना जाता है और अपने माता पिता को भूलने लगते है, इसलिए आज हमने इस Vridha Pension Yojana UP टॉपिक पर आप से बात करने के लिए सोचा है। यदि आप का बेटा बुढ़ापे में साथ छोड़ देता है तो अब जियादा चिनता की आवश्यकता नहीं है। चूँकि राज्य सरकार खास क्र उप ने Old Age Pension Scheme 2020 (ओल्ड ऐज पेशन योजना २०२० की शुरुआत किया है।
Vridha Pension Yojana UP:
जैसा की आप जानते है की 60 साल की उम्र पार करने के बाद आप किसी कार्य करने के लिए सक्षम नहीं और आप के पास आमदनी की कमी हो जाति है। ऐसे वक्त में अगर बेटा या बहु साथ छोड़ दे तो काफी मुश्किल भरी हो जताई है इन बातों के देखते हुए उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेशन योजना की शुरुआत किया है जहाँ से 60 वर्ष पूरा करने वाले माता पिता अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए यहाँ से ऑनलाइन Old Age Pension Scheme (ओल्ड ऐज स्कीम २०२० ) के लिए आवेदन करके कुछ रकम जो उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था स्कीम के तहत मिलने वाली है आप चाहे तो आवेदन करके कुछ रकम के रूप में प्राप्त कर सकते है। ताकि अपनी जरूरत का कुछ कार्य आसानी से पूरा किया जाएगा। हम आप को उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2019-20 ऑनलाइन आवेदन करने से समबधित जानकरी एकत्रित करके पहुचाने का प्रयास कर रहा हूँ।
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2020-21:
आप को बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है की उप राज्य सरकार के द्वारा राज्य में रहने वाले सभी बुजुर्ग माता पिता को उप ओल्ड ऐज योजना के तहत आर्थिक मदद कर रहा है, ये काबिले तारीफ कदम है। यादी आप इस योजना के लिए इंटरेस्ट है तो Age Pension Scheme in Hindi में अध्यन करके आसानी से इससे जुडी हर बात का पता लगा पाएँगे। कियोंकि उम्र का तकाजा होने की वजह से वे कही भी कार्य करने में असमर्थ है। इसलिए हम सब को चाहिए की अपने माता पिता का पूरा ख्याल रखे। ताकि इस उम्र में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना करने की आवश्यकता नहीं हो। आये चलते है ऑनलाइन कुछ प्रक्रिया यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2020 आवेदन करने फॉर्म डाउनलोड करने का तरीका पता करते है।
वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2020: वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2020:
मित्रो हमारा लक्ष्य है की UP Old Age Pension Scheme 2020 के बारे में सम्पूर्ण वृद्धावस्था पेंशन योजना उप प्राप्त करने के बारे जानकारी देंगे। अगर कोई भी बच्चा अपने आप को इस लायक समझने लगता है की वो बहुत बड़ा हो चूका है और अपने वृद्ध माता-पिता को अपने ऊपर बोझ समझने लगते हैं, हर किसी को इस बता को समझना चाहिए की हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, माता पिता की सेवा करना सबसे बड़ा कार्य है, याद रहे है अपने माता पिता की सेवा करना सबसे बड़ा कर्तव्य होना चाहिए, वृद्धावस्था में वे दर दर भटकते रहते है ऐसे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार वृद्धा पेंशन योजना २०२० Vridha Pension Yojana UP के तहत 800 रुपे मासिक के रूप में आर्थिक मदद के लिए दिया जाता है। आप ऑनलाइन आवेदन करके इस राशी को प्राप्त कर सकते है।
UP Old Age Pension Scheme- UP Vridha Pension Yojana:
आप को जानकर इस बात की काफी ख़ुशी होगी की तत्कालीन सरकार ने पुरानी योजना की तुलना करते हाउ और बेहतर बनाने का प्रयास किया है।जैसा की आप को मालूम होगा की समाजकल्याणकारी स्कीम बनाती है जिसमे से उत्तर प्रदेश वृद्धजन/बुढ़ापा पेंशन भी इनमे से एक है। पिछले कई वर्षो में तत्कालीन सरकार ने सामाजिक कार्य के अनुसार काफी सारी स्कीम के लिए कार्य कर रही है। इस तहर उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन स्कीम २०२० के लिए पूरी जानकारी हिंदी लेख के द्वारा समझने की कोशी कर रहे है। अब आगे जाने की कैसे ऑनलाइन Online Application Form, Check Status, List को देखेगे।
यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना की जानकारी:
योजना का नाम: UP Old Age Pension Scheme
योजना की शुरुआत: तत्कालीन सरकार ने की
स्कीम की घोषणा : अगस्त 2018 में किया गया।
इससे पहले की योजना: समाजवादी पेंशन योजना
योजना का लाभ: उत्तर प्रदेश की सभी सीनियर सिटिजन
योजना का मुख्य लक्ष्य: लाखो लोगो को पेंशन पहुचाना।
टोल फ्री कांटेक्ट नंबर 18004190001
मुख्य वेबसाइट: sspy-up.gov.in
वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2020 की अर्थी राशी:
पेंशन के तहत मिलने वाली राशी प्रत्येक महीने 500 रूपये दिए जाएँगे।
UP Old Age Pension Scheme Key Features:
सीनियर सिटिजन की मदद इस योजना की मुख्य विशेषता ये की सीनियर सिटिजन को आर्थिक रूप से मदद किया जाएगा ताकि उनका जीवन कुछ बेहतर हो सके। और वो खुद पर निर्भर रहे।
आर्थिक रूप से कमजोर: ये योजन उन लोगो के लिए खास है जिनके पास आर्थिक इनकम का कोई भी रास्ता नही उनकी मदद किया जाएगा।
मिलने वाली राशी: इससे पहले की सरकार के द्वारा 400 रूपये आर्थिक मदद के लिए दिया जाता था जो की मौजूदा सरकार ने 100 का इजाफा करते हुए 500 कर दिया है जो की हर महीने में उनके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।
UP Old Age Pension Scheme Application process उप ओल्ड ऐज पेंशन योजना आवेदन करने का तारीख इस प्रकार से है।
- सबसे पहले उन व्यक्ति को जो इनका लाभ लेना चाहते है अधिकारिक वेबसाइट पर जाए http://sspy-up.gov.in/IndexOAP.aspx
- जैसे ही यहाँ पर आएँगे आप के सामने दो आप्शन होगा।
- जहाँ अपने आवश्यकता अनुसार आप्शन को चयन करना होगा यदि ऑनलाइन करना चाहते है तो ऑनलाइन को चयन करें
- अब आप के सामने फॉर्म उपलब्ध होगा।
- फिर एक पेज खुलेगा जहाँ अवश्यक डिटेल्स डालने के लिए कहा जाएगा।
- सभी दस्तवेज डालने के बाद सबमिट करे
- अब आप यहाँ से अपनी पर्ची का प्रिंट करके रख सकते है।
- आप के द्वारा प्राप्त फॉर्म को जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारिक पास जमा कर दें जमा करने की अवधि एक महीने की होगी नहीं
- तो आवेदन स्विकार कर दिया जाएगा।
वृद्धावस्था पेंशन योजना में स्टेटस ऐसे जाँच करें,
- पहले ऑफिसियल साईट पर जाए http://sspyup.gov.in/IndexOAP.aspx
- अब आप के सामने एक पेज खुलेगा।
- जहाँ पर दिए विकल्प को चयन करें
- उसके बाद लॉग इन करने की आवश्यकता होगी। जिसे आवेदन नंबर का प्रयोग करके कर सकते है।
उप ओल्ड ऐज स्कीम २०२०: के लिए योग्य:
- स्थाई निवासी उत्तर प्रदेश राज्य का होना चाहिए,
- आयु सीमा 60 साल से अधिक होना चाहिए,
- आय सीमा आपने आय की पूरी जानकारी बताए,
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए,
Vridha Pension List UP 2019-20:-
अगर चे आप में से कोई भी व्यक्ति अधिक जानकारी पाना चाहते है, तो उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट २०१९ या फिर उप वृद्धा पेंशन लिस्ट २०२० के लिए कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए मुख्य वेबसाइट से सम्पर्क करके जाना जा सकता है।
UP Pension List 2020
मित्रगनो जैसा की अप को पता चल चूका है की केंद्र के बाद राज्य सरकारे की अपनी कुछ योजनाए होती इसी में उत्तर प्रदेश की सबसे बेहतर और बड़ी योजना में से एक है UP Pension 2020 List जिन लोगों ने साठ साल की उम्र को प्राप्त कर लिया है । उन सभी के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेना बहुत सरल है। इसके लिए उत्तर प्रदेश शाशन के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक ऑफिसियल पोर्टल तैयार किया है जिसके माध्यम से वे सभी आवेदन करता की सूचना को एकीकृत करके पता लगा सकती है की इस वर्ष आवेदन करने वाले की संख्यां कितनी है। उत्तर प्रदेश शाशन के द्वारा लंच की जाने वाली पोर्टल को आप SSPY UP के नाम से जान सकते है। यहाँ से सभी आवेदन करता अपना एप्लीकेशन फॉर्म UP Pension 2020 List पेंशन की सूचि एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है।